श्री डांडानागराजा का मंदिर उत्तराखंड के पौड़ी जिले मे बनेलस्युहं पट्टी मे स्थित है !यह मंदिर पौड़ी से लगभग 33 किलोमीटर कि दूरी पर है! डांडानागराजा मंदिर मे जाने के लिय आपको पौड़ी से बस या टैक्सी मिल जाएगी. पौड़ी गढ़वाल मे भगवान डांडानागराजा का मंदिर पूरे उत्तराखंड मे एक सिध्पीठ एवम आस्था का केंद्र है! हर बर्ष अप्रैल १३-अप्रैल १४ को डांडानागराजा मंदिर मे मेले का आयोजन किया जाता है! डांडानागराजा मेले मे हजारो की संख्या मे भक्त जन नागराजा जी के दर्शन को आते है!
jai dandanagraja
Tuesday, November 9, 2010
उत्तराखंडराज्य स्थापना की दसवीं वर्षगांठ पर शुभकामना!!!उत्तराखंडराज्य के शहीदों और आंदोलनकारियों को नमन!!!
आज उत्तराखंडराज्य स्थापना दिवस हैं।
सबसे पहले समस्त उत्तराखंडराज्य के शहीदों और आंदोलनकारियों को नमन!!!
आज से ठीक दस साल पहले 9 नवंबर 2000 को देश के 27वें राज्य के रूप में उत्तराखण्ड की स्थापना हुई थी। मेरी ओर से इस शुभ अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं!!
!!!हम सब परदेशवासी मिलकर अपनी पुण्यस्थल जन्म भूमि ,देवभूमि उत्तराखंड की खुशहाली की कामना करे !! मंगलवार 9 नवंबर 2010 को राज्य स्थापना के दस वर्ष पूरे हो रहे हैं। राज्य निर्माण प्राप्ति के संघर्ष के दौरान लोगों के दिलों में एक आदर्श राज्य का सपना था. राज्य की प्राप्ति के लिये लगभग 40 लोगों ने अपने प्राण न्यौछावर किये. अन्ततः राज्य तो बन गया, लेकिन 10 साल बीतने पर भी आन्दोलनकारियों के सपनों का राज्य एक सपना ही बना हुआ है. शराब के ठेकेदारों, भू माफियाओं और एन.जी ओ. के नाम पर चल रहे करोड़ों के व्यवसाय के बीच आम उत्तराखण्डी मानस ठगा सा महसूस कर रहा है. सपना देखा गया था ऐसे राज्य का जिसमें चारों ओर खुशहाली हो. समाज के हर वर्ग की अपनी अपेक्षाएं हैं. भगवान से यही प्रार्थना है उत्तराखंडराज्य का सर्वागीण विकास हो!
!!!उत्तराखंडराज्य के शहीदों और आंदोलनकारियों को नमन!!!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment