श्री डांडानागराजा का मंदिर उत्तराखंड के पौड़ी जिले मे बनेलस्युहं पट्टी मे स्थित है !यह मंदिर पौड़ी से लगभग 33 किलोमीटर कि दूरी पर है! डांडानागराजा मंदिर मे जाने के लिय आपको पौड़ी से बस या टैक्सी मिल जाएगी. पौड़ी गढ़वाल मे भगवान डांडानागराजा का मंदिर पूरे उत्तराखंड मे एक सिध्पीठ एवम आस्था का केंद्र है! हर बर्ष अप्रैल १३-अप्रैल १४ को डांडानागराजा मंदिर मे मेले का आयोजन किया जाता है! डांडानागराजा मेले मे हजारो की संख्या मे भक्त जन नागराजा जी के दर्शन को आते है!
No comments:
Post a Comment